​Jaunpur : तेजी बाजार पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चोरी की बाइक, 1 तमंचा, 1 कारतूस बरामद
तेजी बाजार, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र के ऊदपुर नहर की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त जयदीप यादव पुत्र रामचरित्र यादव निवासी ग्राम सरौली थाना तेजी बाजार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल एवं 1 तमंचा .315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के अलावा का0 अमित कुमार, का0 अमरजीत यादव एवं का0 अमरनाथ तिवारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments