Jaunpur : ​त्रिस्तरीय समिति का गठित, विकास कार्य शुरू

प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारों पर लगी रोक
महमदपुर में लाखों के गबन का मामला
जौनपुर।
जिले के विकासखंड बरसठी महमदपुर गांव में प्रधान द्वारा वित्तीय अनियमितता पाया गया जिसे लेकर कोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान की पद के दायित्वों का निर्वहन के लिए ग्राम प्रधान सदस्यों के त्रिस्तरीय समिति का गठन कर दिया और त्रिस्तरीय समिति ने गांव के विकास कार्यों को शुरू करा दिया।
बता दें कि महमदपुर गांव के कृपाशंकर यादव ने ग्राम प्रधान इंद्र बहादुर यादव के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शिकायत की जांच की, जिसमें प्रधान पर विद्यालय की शौचालय में टाइल्स के निर्माण कार्यों में 3.60 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता पाई गई जिस पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद ने पंचायत राज अधिनियम के तहत  अंतिम जांच तक मुक्त होने तक ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी और प्रधान पद के दायित्वों को निर्वहन करने के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों के त्रिस्तरीय सीमित का गठन  किया जिसमें रामश्रृगार को अध्यक्ष, लालचंद एवं निर्मला देवी को सदस्य बनाया और इन्हें ग्राम प्रधान के दायित्वों को निर्वहन करने विकास कराए जाने पर जोर दिया। जिसके बाद समिति ने गांव के विकास कार्यों के क्रियान्वयन में जुट गई।


Post a Comment

0 Comments