अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद सभागार में गुरुवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष कपिलमुनि ऊमरवैश्य की अध्यक्षता में हुई। राष्ट्रगान के उपरान्त विगत कार्रवाई की पुष्टि के साथ बैठक शुरू हुई। सभासदों द्वारा आगामी दिनों में प्रयागराज के संगम तट पर लगने वाले भव्य महाकुम्भ को दृष्टिगत रखते हुए प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर स्वागत द्वार बनवाए जाने व विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड होर्डिंग्स आदि लगवाए जाने के साथ महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं के अल्प समय के लिए ठहरने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। नगर के वार्डों में विकास कार्य से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए। नगर पालिका मार्केट के जिन किरायेदारों द्वारा किराया नहीं जमा किया जा रहा है अथवा दुकान को किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर दे दिया गया है या किराएदार की मृत्यु हो चुकी है। उक्त से संबंधित दुकानदारों संबंधित व्यक्ति को नोटिस निर्गत करते हुए आवंटन निरस्त किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव बोर्ड की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया तथा नगर के विभिन्न वार्डों से सम्बन्धित भवन नामान्तरण संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, कर अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला सहित करीब दो दर्जन सभासद उपस्थित रहें।
0 Comments