Jaunpur : ​महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं

जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
जौनपुर। पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत जनपद के निरीक्षण भवन में सदस्य उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती गीता बिन्द द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में सदस्य के समक्ष कुल पांच प्रार्थना प्रस्तुत किया गया। सदस्य द्वारा जनसुनवाई के दौरान सम्बंधित को निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सदस्य के द्वारा अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ओपीडी में आने वाली मरीजों की संख्या और दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गयी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों का बेहतर इलाज और अस्पताल साफ सफाई के लिए  निर्देशित किया गया। महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम के साथ ही वार्ड में जाकर महिलाओं से चिकित्सकों एवं दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गयी।
सदस्य के द्वारा बहोरा का पुरा स्थित आगनवाड़ी केंद्र पर 3 महिलाओं का गोद भराई एंव दो बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी जानकारी दी गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धर्मापुर के निरीक्षण में कुल 97 बच्चे व 14 स्टाफ उपस्थित मिले। कक्षा 8 की छात्रा सुहानी यादव द्वारा अपनी हाथ से बनाई हुई टोपी, स्वेता मौर्या द्वारा चार्ट पेपर से बनाया हुआ फ्लावर पार्ट एवं बालिका शिवानी द्वारा प्राकृतिक दृश्य की पेंटिंग भेट की गयी। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नरेन्द्र कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अभिषेक कुमार द्विवेदी, महिला थानाध्यक्ष सरोज सिंह, उपनिरीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, पुष्पा देवी, उपनिरीक्षक, कोतवाली आरती रानी बाल संरक्षण अधिकारी, चन्दन राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments