गौराबादशाहपुर, जौनपुर। कस्बा के बमैला मोहल्ले में फातमा जहरा की शहादत की याद में चल रहे तीन दिवसीय फातिमी मजलिस का समापन गुरुवार की रात हुआ। पहले दिन की मजलिस को मौलाना हाशिर जैदी लखनऊ, दूसरे दिन की मजलिस को मौलाना सैयद अली अब्बास हायरी और अंतिम दिन की मजलिस को मौलाना अम्मार जैदी इलाहाबादी ने संबोधित किया। शिया धर्म गुरुओं ने पैगंबर मुहम्मद साहब की बेटी फातमा के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया। मजलिस के बाद मशाल जुलूस निकाला गया।
from NayaSabera.com
0 Comments