अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। जिला कार्यालय में अपना दल (एस) ने महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी का जन्मदिन 25 दिसंबर को मनाया जाता है। महाराजा बिजली पासी पासी समुदाय के एक महान भारतीय राजा थे। वे उत्तरी भारत में एक लोकप्रिय राजा थे और उन्होंने वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य के एक हिस्से पर शासन किया था।
विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डा. आरके पटेल ने कहा कि पासी का युद्ध 1374 ई. में हुआ था। राजा माहे पासी का राज्य 1350 ई. से लेकर 1374 ई. तक था और राजधानी के आसपास राजा बिजली पासी ने 12 किले बनवाए थे। इनमें से आशियाना स्थित एक किले की चहारदीवारी बनाई गई। 11 किलों पर अवैध कब्जा हो चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव एवं जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पासी जाति को अनुसूचित जाति के अंतर्गत रखा गया हैं। कुछ जगह इन्हें 'रावत' कहते हैं इस जाति को कुछ राज्यों में एससी श्रेणी में रखा गया हैं। भरपासी, कैथवास पासी, रावतपासी, गूजरपासी इनकी मुख्य उपजातियां है। वे उत्तर भारतीय राज्यों पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश अरूणाचल प्रदेश में रहते हैं। संचालन जिला महासचिव राकेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर राजनाथ पटेल, सार्जन पटेल, जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल, सुनील पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, ऋषि जायसवाल, अशोक पटेल, रेखा पांडेय, दिनेश सरोज, बलिराम सरोज, कमलेश सरोज, पंकज पटेल, संतोष पटेल, आशुतोष पटेल, गोल्डी सरोज, सुजीत पाल, कन्हैया पटेल, सुजीत पटेल, रामविलास सरोज, नवदीप पटेल, सोनू पटेल, रवि पटेल, रवि गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिये।
0 Comments