Jaunpur : ​बेहतर पुलिसिंग का मॉडल देने का होगा प्रयास : एसपी

अपराधियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि शासन की, मुख्यालय की जो प्राथमिकताएं हैं और जनपद के सामने जो भी पुलिसिंग रिलेटेड, क्राइम रिलेटेड चैलेंजेज हैं उन सभी को प्राथमिकता बनाते हुए उन पर लगातार पूरी टीम के साथ काम किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर जनता का सहयोग करना है किया जाएगा और जहां पर अपराधियों पर कठोरतम की जानी है वहां पर कार्रवाई की जाएगी। यह दोनों कार्रवाईयां लगातार जारी रहेंगी और एक बेहतर पुलिसिंग का मॉडल देने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कार्यालय का रख रखाव और जो साज सज्जा है वह अत्यंत ही संतोषजनक है। इससे स्पष्ट है कि यहां के जितने भी प्रभारी है उनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से संबंधित तीन थाने जो रास्ते में पड़ते हैं उनका निरीक्षण किया गया है। इस समय हमारे लिए महाकुंभ प्राथमिकता में है। ऐसे में थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन जौनपुर के सभागार कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन कर अपराधों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
एसपी डॉ कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जनसुनवाई के दौरान समस्त थाना प्रभारी को गूगल मीट से आनलाइन जोड़कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर की समस्त शाखाओं का जीरो परेड निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात कार्यालय में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की गोष्ठी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी द्वारा भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर पुलिस कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर, उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments