Jaunpur : ईनामिया बदमाश ने पुलिस पर फेंका देसी बम

मुठभेड़ में लगी पुलिस की गोली, घायल
जौनपुर।
थाना मुंगराबादशाहपुर व स्वाट जौनपुर की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तरराज्यीय शातिर अपराधी, पशु चोर, लुटेरा, वांछित व पुरस्कार घोषित 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक तमंचा मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर, 7 देशी सुतली बम, एक कुल्हाड़ी व एक जंजीर बरामद किया है। मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ ऑपरेशन बज्र के तहत वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर चौकी क्षेत्र सतहरिया से हाइवे पर होते हुए सुजानगंज ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे। इसी दौरान वहां पर उप निरीक्षक अरविन्द यादव व उप निरीक्षक विनोद सिंह अपनी टीम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के विषय में बातचीत करने लगे। इसी बीच स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ पेशेवर बदमाश एक संगठित गिरोह एक पिकअप गाड़ी लेकर क्षेत्र में पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूमता देखा गया है।
इस बात पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में रात्रि ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारीगणों को सूचना की जानकारी देते हुए सतर्क रहकर ड्यूटी करने की हिदायत की गयी। कुछ समय पश्चात जनपद स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव द्वारा बताया गया कि एक पिकअप गाड़ी में 3-4 बदमाश सुजानगंज की तरफ से मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहे हैं, जिनका पीछा स्वाट टीम के द्वारा किया जा रहा है। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम के अधिकारी, कर्मचारीगण सुजानगंज रोड की तरफ बढ़ते चले तो कुछ दूर आगे जाने पर गाड़ी की लाइट दिखाई दी जो बहुत तेजी से आ रही थी जिसके पीछे स्वाट टीम की गाड़ी लगी थी। एकबारगी हम सभी पुलिस टीम उक्त गाड़ी की घेराबंदी किये, जिस पर गाड़ी चालक द्वारा जान से मारने की नियत से अचानक कट मारते हुए बम फेंका गया, जिससे पूरा धुँआ हो गया और साथ ही जान से मारने की नियत से हम पुलिस वालों पर निशाना साधते हुए फायर किया गया लेकिन पुलिस टीम बाल बाल बच गयी।
रामपुर तिराहे से गाड़ी मोड़कर तेज रफ्तार से भागे कि कुछ ही दूर पर गाड़ी बन्द कर दाहिने से उतरकर एक व्यक्ति निशाना करके जान से मारने की नियत से पुनः हम पुलिस वालों की तरफ फायर कर दिया, आत्मरक्षा में प्रभारी निरीक्षक व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से फायर किया गया, जिससे एक व्यक्ति के दोनों पैर में गोली लग गई, इलाज के लिए तुरन्त पीएचसी मुंगराबादशाहपुर जौनपुर भेजा गया। एक बदमाश को मौके से पकड़ा गया, दो बदमाश भागने मे सफल रहे। जिनको अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 05.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में एफआईआर मु.अ.सं. 429/2024 धारा 109(1), 324(4), 125/3(5) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 4/5 बम विस्फोटक अधिनियम थाना मुंगराबादशाहपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही हैं तथा मौके से भागे हुए अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments