​Jaunpur : सतीश यादव का टीजीटी शिक्षक पद पर हुआ चयन

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। बिहार टीजीटी में क्षेत्र के गंगौली गांव के एक किसान परिवार के बेटे सतीश यादव का शिक्षक पद पर चयन हुआ। जानकारी होते ही परिजनों समेत शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल छा गया। इस बाबत पूछे जाने पर सतीश बताते हैं कि 2012 में पिता राजदेव यादव की मौत के बाद चाचा दलसिंगार यादव की देख-रेख में शिक्षा-दीक्षा पूर्ण हुई। गांव से ही स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रयागराज चले गये। सफलता की कड़ी में उन्होंने भाई विवेक, शैलेन्द्र, गिरीश, श्याम कन्हैया व श्याम सुंदर के अलावा राजेश, चौबे, रामसूरति सिंह, डॉ अजेय प्रताप सिंह आदि गुरूजनों का बहुत बड़ा हाथ बताया। फ़िलहाल उन्होंने सफल होने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत और ईमानदारी का सन्देश दिया। सफलता की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल छा गया। अनूप तिवारी, देवेन्द्र यादव, आलोक पाण्डेय, अरूण यादव, राकेश सिंह आदि लोग बधाई दी है।


Post a Comment

0 Comments