​Jaunpur : छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले गिरफ्तार

विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। पतरही बाजार के पास कोपा रेलवे क्रोसिंग पर विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले मनचले युवक को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। पतरही बाजार के आस-पास कई विद्यालय चलते हैं जिसमें अगल-बगल के गांवों की बालिकाएं पढ़ती हैं। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कोपा रेलवे क्रासिंग के पास कुछ मनचले युवक स्कूली छात्राओं को देखकर गन्दे इशारे करते हैं। शिकायत की जांच पड़ताल के लिए चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दत्त ने पुलिस टीम को लगाया तो एक मनचला युवक ऐसा करता पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहच 26 वर्षीय सचिन यादव पुत्र अंगद यादव निवासी मढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments