जौनपुर। एकल अभियान के अंतर्गत दस दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन सरायख्वाजा पंचायत भवन जौनपुर में भारत माता व सरस्वती माता के चित्र सम्मुख एकल की अंचल समिति के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। मुख्य वक्ता अंचल अध्यक्ष उमेश सिंह ने आचार्य बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि एकल परिवार और इसके कार्यकर्ता समाज की रीढ़ है। इस अवसर पर वर्गाधिकारी विरेन्द्र जी, अंचल युवा प्रमुख राहुल जी, संच करंजाकला सचिव मुरलीधर जी, CSR प्रमुख संजीत जी, अंचल अभियान प्रमुख उमेश प्रसाद, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख कामता प्रसाद, संच प्रमुख सोती लाल, मिठाई लाल, अंतिमा जी, अर्चना जी, पार्वती जी, आरती जी, संतोष जी, मुखराम जी सहित तमाम आचार्य बहनें मौजूद रहीं।
0 Comments