​Jaunpur : आयोग के दिशा-निर्देशों का हो कड़ाई से पालन

डीएम ने पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा
जौनपुर। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्व विद्यालय और टीडीपीजी कालेज का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी के द्वारा आईबीएम भवन, इंजीनियरिंग भवन, फार्मेंसी भवन सहित अन्य भवनों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सी.सी.टी.वी. कैमरे इत्यादि व्यवस्था देखी गई। निर्देश दिया कि शौचालय साफ-सुथरा रहे। जिलाधिकारी ने केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों समय से पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अवशेष अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशो से भी सभी को अवगत कराया। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और प्रशंसा की साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों को अमृत सरोवर का विजिट कराया जाए, जिससे बच्चें जल संरक्षण के महत्व को समझ सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, प्रो. मनोज मिश्र, डा. देवराज सिंह, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. राजकुमार, डा. राम कन्हैया सिंह, डा. ऋषिकेश, राजेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments