मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोलनापुर बाजार में यूनियन बैंक की वक्रांगी सेंटर पर रविवार को आधा दर्जन महिलाएं लाठी-डंडे से हमला कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। केंद्र संचालक मनोज कुमार चौहान ने बताया कि उसके पड़ोसियों से जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है। दूसरे पक्ष की महिलाएं लाठी डंडे से लैस होकर उसे गालियां देते हुए रविवार को 1 बजे दिन के बाद आकर वक्रांगी केंद्र पर हमला कर दिया लेकिन वह लोहे की जाली के अंदर रहकर सुरक्षित बच गया। उसने पुलिस को सूचना देकर अपने जान-माल की सुरक्षा किए जाने और हमलावर महिलाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेंद्र सिंह ने कहा कि हमलावर महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments