शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के बगल लोहार की पाही पर 20 दिनों पूर्व बाइक की टक्कर लग जाने से घायल वृद्ध की गुरुवार की रात बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि खुटहन गांव निवासी 65 वर्षीय राम अवध विश्वकर्मा गत 6 दिसंबर को पैदल ही घर से खुटहन बाजार जा रहे थे। उक्त पाही के पास पीछे से आ रहा बाइक सवार टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय वहां से बीएचयू वाराणसी ले जाया गया। मृतक के पुत्र कमलेश विश्वकर्मा की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments