Jaunpur : बन्द घर में घुसकर गहना उठा ले गए चोर

इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के रामनगर भड़सरा मोहल्ले में स्थित एक बंद मकान का तोड़कर चोर एक लाख रुपये से ज्यादा का गहना उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को वापस आने के बाद हुई। उक्त मोहल्ले में वीर सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह का मकान है। वह 10 दिसम्बर को अपने भाई की शादी में शामिल होने परिवार सहित गांव चले गए थे। शादी बीतने के बाद वे गुरुवार को मकान पर वापस आये। वहां पर देखा कि चोर घर का ताला तोड़कर घर में रखा 3 सोने की चैन, कान का झुमका, पायल व एक पैजनी उठा ले गए। चोर जाते समय घर में लगा सीसी कैमरा भी उखाड़ ले गए। हालांकि के कैमरे से एक फोटो मोबाइल पर मिली है। वह उसी चोर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द ही हो जाएगा। पुलिस की टीम लगा दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments