Jaunpur : नगर पालिका में चला सफाई प्रशिक्षण कार्यक्रम

सफाई मित्र व कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर।
नगर पालिका परिषद में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सफाई मित्रों एवं कर्मियों के कार्य क्षमता वृद्धि, कार्य कुशलता हेतु प्रशिक्षित किया गया। नपा अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी के नेतृत्व कार्यक्रम आयोजित हुआ। ईओ ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छ भारत 2024 के दृष्टिगत विस्तृत कार्य योजना तैयार किया गया जिससे पालिका को प्रदेश में बेहतर स्थान मिल सके। प्रशिक्षण के उपरांत सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने वाले सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक खुशबू यादव, मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार समेत नपा के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments