Jaunpur : मौत को आमंत्रण दे रहा जर्जर विद्युत पोल

विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाह
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय नगर के रोडवेज डिपो के ठीक सामने लगे लोहे का विद्युत पोल पूरी तरह से जंग खाकर जर्जर हो चुका है जो कभी भी यह बड़े हादसे का सबब बन सकता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि रोडवेज की बसें यहां आकर रुकती है। यात्री यहां से बस से उतरने चढ़ने के दौरान जर्जर खम्भे की चपेट में आ सकते हैं। यदि समय रहते इसे बदला नहीं गया तो दुर्घटना सम्भव है। कई बार कर्मचारियों को इसें दुरुस्त करने को कहा गया लेकिन जर्जर पोल बदला नहीं जा सका। इस बाबत एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता को जब जानकारी दी गई तो कहा किजर्जर खंभे का इंतजाम किया जायेगा। यदि यह बनने लायक हुआ तो बेल्डिंग करा अथवा नया पोल जल्द लगाया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments