जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर गुलरा गांव निवासी तथा वरिष्ठ समाजसेवी रहे त्रिलोकी नाथ पांडे की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव के साथ-साथ उनकी कर्मभूमि सूचक नाका में भी कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। पैतृक गांव में उनके छोटे भाई अखिलेश नाथ पांडे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे। कल्याण में आयोजित कार्यक्रम में उनके बड़े भाई पुरुषोत्तम नाथ पांडे, दोनों पुत्र देवेंद्र पांडे, नित्यानंद पांडे, भतीजा धर्मेंद्र पांडे, एडवोकेट जितेंद्र पांडे, प्रदीप पांडे, हरीनाथ पांडे पंडित यादव, दिलीप पांडे ,आत्माराम पांडे, कृष्णदेव मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे, नंदलाल तिवारी, मनपा शिक्षक महेंद्र मिश्रा, विकास पांडे समेत अनेक लोगों ने उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दी।
0 Comments