जौनपुर। अखिल भारतीय का महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्य समिति से अनुमोदन के उपरांत अखिल भारतीय का महासभा की कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में अनुराग श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। प्रदेश महामंत्री श्यामचंद श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद की इकाई को और मजबूत करने के लिए ऊर्जावान नवयुवक को अध्यक्ष बनाया है जिससे कि जिले की टीम को और मजबूत किया जा सके। विदित हो कि जिलाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव के पुत्र हैं। उनके मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव, सभासद मनीष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, इंजीनियर अमित श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव पत्रकार, पंकज श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव एडवोकेट, अंकित श्रीवास्तव पत्रकार, प्रदीप अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव, डीओ श्यामल कांत श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, नलनीश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments