Jaunpur : एआईएमआई ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीम राव अंबेडकर पर दिये गए वक्तव्य के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब पर दिए गए वक्तव्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। गृह मंत्री के भाषण से देश भर में ज़बर्दस्त विरोध है। देश चाहता है कि गृह मंत्री दिये गए बयान पर माफी मांगें। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग कर रही है। इस मौके पर जिला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद, सचिव इरशाद अहमद, उमानाथ गौतम, आशाद खान, शाहआलम, तारिक, कादिर, मुस्ताक हासमी, अतीक अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments