Jaunpur : ​उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हुआ किसानों का धरना

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विकास खण्ड सुइथाकला परिसर में बैठक कर अपनी समस्याओं और मांगों के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया।
गौरतलब है कि किसान यूनियन अपनी सम्सयाओं को लेकर विकास खण्ड परिसर में धरना दे रहे थे। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुरेश गौतम ने विकास खण्ड अन्तर्गत शौचालय, खानपुर चौरवा में भूमिधरी की जमीन पर अवैध कब्जा, अमारी गांव में चकमार्ग का निर्माण, चिकत्सा में लापरवाही आदि समस्यायों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के उपरान्त किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।
इस अवसर पर रमेश सिंह, रवि मिश्रा, अशोक पांडेय, अमरदेव विन्द, सुरेश गौतम, धीरज तिवारी, सूबेदार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments