Jaunpur : ​पोर्टल की लगातार निगरानी करें अफसर : सीडीओ

सीएम डैशबोर्ड की हुई समीक्षा
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सीएम डैशबोर्ड से संबंधित विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित पोर्टल की सतत निगरानी करें, माह तक आवंटित लक्ष्य की सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करते हुए समय से सही डेटा की फीडिंग करें, जिससे सभी विभागीय योजनाओं में ए पॉजिटिव श्रेणी प्राप्त की जा सके, साथ ही यह ध्यान रखा जाए की विभागीय योजनाओं की पेंडेंसी की वजह से जनपद की रैंकिंग खराब न होने पाए।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं की उनके स्तर से पेंडेंसी शून्य की जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि माह नवंबर, 2024 में जिन विभाग की विभागीय योजनाओं में रैंकिंग खराब रही है उन प्रपत्रों पर विशेष ध्यान आकृष्ट करते हुए माह दिसंबर, 2024 में ए पॉजिटिव श्रेणी प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments