Jaunpur : बीएसए की लगातार मेहनत ने जौनपुर को दिलाया मुकाम

जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में कार्यों को बेहतर ढंग से और उचित समय पर किया जा रहा है। उनके नेतृत्व में जिस प्रकार कार्यों को संपादित किये जाते हैं, उससे किसी भी अध्यापक व कर्मचारी को समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को समस्याओं के चलते विभिन्न अवकाश देय हैं। यह अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन के माध्यम से प्राप्त किये जाते हैं। संबंधित अधिकारी को तय समय मे इन अवकाश का निस्तारण किया जाना होता है जिससे अध्यापकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पटेल के नेतृत्व में इन कार्यों को भली-भांति किया जारहा है जिसका प्रमाण एक  रिपोर्ट से प्राप्त है। रिपोर्ट के अनुसार परिषदीय शिक्षकों को छुट्टी देने में जौनपुर अन्य जनपदों के मुकाबले सबसे आगे है। महानिदेशक के स्तर से की गई स्क्रीनिंग में यह साबित है कि जौनपुर में जो भी छुट्टियों के लिए आवेदन किये गये। उसमें से जौनपुर में 93.53 फीसदी का निस्तारण कर दिया गया था। दिसंबर के पहले पखवाड़े तक की रिपोर्ट के अनुसार यहां किसी को ज़्यादा भटकना नहीं पड़ा। डॉ पटेल के इस उत्कृष्ट कार्य से जनपद का नाम रोशन हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग में ख़ुशी का माहौल है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बीएसए के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना भी किया। इस बाबत पूदे जाने पर बीएसए डॉ पटेल ने कहा कि वह निरंतर इसी प्रकार कार्य करते हुए अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे।



Post a Comment

0 Comments