Jaunpur : ​चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर लाखों के नकद व आभूषण किया पार

पुलिस ने कहा - मामला संदिग्ध, लॉकर से ही टप्स बरामद
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर।
कोतवाली क्षेत्र के डेडारपुर गांव में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी में से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। क्षेत्र के डेडारपुर गांव निवासी सुधीर यादव पुत्र मंगल यादव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि परिवार के लोग खाना खाकर अपने रिहायशी कमरे में निचले तल पर सो गए। ऊपरी तल पर कमरे में अलमारी व सामान रखा था। रात में किसी समय सीढ़ी के रास्ते दूसरे तल पर पहुंचे चोरों ने कमरे का ताला चटकाकर अंदर घुस गए। कमरे के अंदर रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखी दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक सोने का मांग टीका, एक टॉप्स, दो पैजनी, एक सोने की चेन तथा चांदी के बर्तन उठा ले गए। सुबह जब उनकी पत्नी छत पर गई तो कमरे का ताला टूटा देखकर शोर मचाया। वहां आसपास के लोगों की काफी भीड़ लग गई। कमरे के अंदर जाकर देखा तो हतप्रभ रह गई। मामले की सूचना 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची 112 पुलिस जांच पड़ताल कर वापस आ गई। मामले की लिखित सूचना मड़ियाहूं कोतवाली में दे दी गई है। इस मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है। लाकर के अंदर से ही टॉप्स को बरामद किया गया है।



Post a Comment

0 Comments