- 105 वर्ष के पेंशनर को डीएम ने किया सम्मानित
- 80 वर्ष की अधिक आयु के पेंशनर्स हुए भी सम्मानित
- कलेक्ट्रेट में पेंशनर्स दिवस का आयोजन
गवर्नमेन्ट पेशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, पेंशनर्स संघ बेसिक शिक्षा परिषद, जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष, सत्यदेव सिंह, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उ.प्र. जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष, सी.बी. सिंह एवं जिला मंत्री राजबली यादव, पेंशनर्स संघ राज विद्युत परिषद के अध्यक्ष, बलिभद्र मिश्र सहित सभी पेंशनर्स को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरो के पेंशन वितरण, पेंशन पुनरीक्षण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना, 80 वर्ष की आयु से अधिक आयु पर देय अतिरिक्त पेंशन/पारिविरक पेंशन आदि कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। पेंशनर्स दिवस पर पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सुझाव के दृष्टिगत कार्यक्रम की सार्थकता के उदेद्श्य से पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विचार/उद्बोधन व्यक्त किये गये। इसमें अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान उमाशंकर मिश्र, अध्यक्ष सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन सी.बी. सिंह एवं जिलामंत्री राजबली यादव, अध्यक्ष, राज्य विद्युत परिषद बलिभद्र मिश्र, जिलाध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद सत्यदेव सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कोषागार के कार्यों की प्रशंसा की गयी तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के सम्बन्ध में कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष स्तर पर होने वाले विलम्ब तथा मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर पर तकनीकी परीक्षण में होने वाले विलम्ब की स्थिति से अवगत कराते हुये नियमानुसार समयान्तर्गत निस्तारण कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी जौनपुर द्वारा पेंशनरों की उचित मांगों, सुझाव का समर्थन करते हुये कार्यालयाध्यक्ष स्तर पर तथा कोषागार स्तर पर भी होने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया गया। पेंशनर्स दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में पेंशनरों की उक्त समस्याओं का समाधान यथासम्भव ससमय कराये जाने के लिए आश्वस्त किया गया। उनके द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा की गयी कि वे अपने-अपने विभागों से सेवानिवृत्त वरिष्ठजनों को कार्यालय में आमंत्रित करें और उनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में अनुभव, मार्गदर्शन प्राप्त करें। पेंशनरों के पुनरीक्षण एवं प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित देयको का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और कार्यालय में पेंशनर्स के उपस्थित होने पर उनका सम्मान किया जाय।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जिला सूचना अधिकारी, जनपद के समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष, आहरण वितरण अधिकारियों सहित लगभग 250 पेंशनर्स, पेंशनर्स प्रतिनिधि तथा कोषागार कार्यालय के दयाराम गुप्ता, मनोज कुमार यादव, जीशान हैदर, रवीन्द्र कुमार, रामभुवन, पवन कुमार, रमेशचन्द्र सरोज, विकास कुमार विश्वकर्मा, प्रतीक कुमार एवं सूरज कुमार आदि सभी कार्मिक उपस्थित रहें।
0 Comments