श्री गणेशजी बालोद्यान सन्दहां के बच्चों ने की प्रस्तुति
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के मानीकलां के रामलीला मैदान में मोच्छदा एकादशी एवं गीता जयंती के उपलक्ष्य पर गीता महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक सत्यदेव तिवारी एवं प्रधानाध्यापक अखिलेश चन्द्र मिश्र एवं सर्वेश जी ने दीप प्रज्वलित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राकेश मिश्र समदर्शी एवं डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने गीता के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को सरलता से समझाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में समाज के विभिन्न मतभेद को मिटाते हुए धार्मिक ग्रन्थों को पढ़ने की आग्रह किया। बता दें कि गीता महोत्सव में श्री गणेशजी बालोद्यान सन्दहां विद्यालय के बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों का मनमोह लिया। छोटे बच्चों द्वारा गीता श्लोकों का वाचन सुन उपस्थित जनमानस भावविभोर हो गये। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर तिवारी ने आग्रह किया कि सभी लोग अपने भारतीय संस्कृति पर ध्यान दें जिससे बच्चों के अंदर अपने देश के प्रति गर्व हो। इस अवसर पर अवधेश पाण्डेय, मनीष गुप्ता, भास्कर तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, अमित तिवारी एडवोकेट, सूरज चौहान, प्रेम यादव, रामकिशुन सोनकर, अशोक बेनवंशी, आदेश चन्द्र, शुभम मोदनवाल, विक्की, रमेश एवं सभी गीता महोत्सव समिति के पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहें।
0 Comments