Jaunpur : ​सत्यम बिंद के परिजनों ने राज्यमंत्री ने सौंपा 5 लाख का चेक

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा गुरुवार को ग्राम लपरी तहसील शाहगंज निवासी मृतक सत्यम बिंद के घर पहुंच कर उनके परिजनों से संवाद किया गया तथा संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता धनराशि देते हुए राज्यमंत्री ने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त कराया कि इस दुख की घड़ी में शासन परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री इस घटना से अवगत है, जिसके क्रम में शासन की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता धनराशि स्वीकृत की गयी है जो पीड़ित परिजन को चेक स्वरूप प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद की जाएगी। इस दौरान मंत्री द्वारा सत्यम बिंद के परिवारजन को आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त कराया कि जिन लोगों ने भी अपराध किया है, उन पर कार्रवाई की जा रही है तथा दोषियों के विरूद्व कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments