Jaunpur : विभिन्न मामलों में 5 अभियुक्त गिरफ्तार

अलग-अलग थानों की पुलिस ने की कार्रवाई
जौनपुर।
जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित, वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि पंवारा पुलिस ने धारा 74, 76 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थाना पंवारा पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में मु.अ.सं. 183, 2024 धारा 74, 76 बीएनएस व 7, 8 पाक्सो एक्ट थाना पंवारा से संबंधित वांछित अभियुक्त आशीष कुमार सरोज पुत्र भारत लाल सरोज निवासी सजईकला खुर्द थाना पंवारा को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त आशीष कुमार सरोज  उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।  
इसी क्रम में थाना चंदवक पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 259, 24 धारा 137(2) बीएनएस थाना चन्दवक  से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी जरगावा थाना असन्दरा जनपद बाराबंकी जो दो महीने से फरार चल रहा था को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।  
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु.नं. 389, 07 अ.सं. 898, 04 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली से संबंधित वारंटी पंकज कुमार गुप्ता पुत्र राकेश चन्द्र गुप्ता निवासी ओलन्दगंज थाना कोतवाली को उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय जौनपुर के समक्ष भेजा गया।
इसी क्रम में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 239, 24 धारा 137(2), 87, 64(1), 351(2) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट थाना रामपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त कृष्णा मिश्रा उर्फ रिन्कू पुत्र स्व. अशोक मिश्रा निवासी ग्राम- तिलवार (धौकलगंज) थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को बरसठी रोड रामपुर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
इसी क्रम में गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना जलालपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 144/2024 धारा 3(1) उ.प्र. गैगेस्टर एक्ट थाना जलालपुर से संबंधित वांछित व 25,000 हजार का ईनामिया अभियुक्त दीपक पासवान पुत्र रामचंद्र पासवान निवासी नुआंव थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को मुखबीर की सूचना पर अखडू घाट पर जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments