Jaunpur : ​2 घंटे तक महिला ने पति को कमरे में रखा बंद

पति को बाहर निकालने के लिये पहुंची भारी फोर्स
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां में बीती शाम एक महिला ने अपने पति को कमरे में बंद कर दिया। शोर सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचहटिया में एक दम्पति के घर से तेज-तेज चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी जिस पर घर के सामने काफी संख्या में लोग जुट गये। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी चौकियां धाम को दिया जिस पर पुलिस आ गयी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला जिस पर चौकी की पुलिस ने घटना की सूचना थाना प्रभारी लाइन बाजार को दिया। सूचना पर लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह महिला कांस्टेबल के साथ पहुंच गये। थाना प्रभारी के काफी समझाने के बाद महिला ने दरवाजा खोला और उसके पति को बाहर निकाला गया। मौजूद पड़ोसियों के मुताबिक महिला अपने पति को किसी बात को लेकर जमकर पीट रही थी जिसकी वजह से वह चिल्ला रहा था। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पति पत्नी के झगड़े का मामला था दोनों को समझा दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments