हजारों विद्यार्थी रह जाएंगे छात्रवृत्ति से वंचित
जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि जनपद में कक्षा 9-10 के कुल 751 विद्यालय, कक्षा 11-12 कुल 518 विद्यालय, उच्च कक्षा संचालित करने वाले 541 विद्यालय छात्रवृत्ति कालेज मास्टर डाटा के अनुसार संचालित है। इन संस्थाओं के प्राचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के केवाईसी के उपरान्त बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराये जाने के लिए लगभग 2 माह से अभियान चलाकर कराया जा रहा है, जिसके क्रम में अभी तक कक्षा 9-10 के कुल 509 विद्यालय, कक्षा 11-12 के कुल 389 विद्यालय व उच्च कक्षा के कुल 469 विद्यालयों के प्राचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा विद्यालय के लागिन से ई-के.वाई.सी कराते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर कार्यालय में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करा लिया गया है। अभी तक जनपद के कक्षा 9-10 के कुल 242, कक्षा 11-12 के कुल 129 व उच्च कक्षा के कुल 72 विद्यालयों के प्राचार्य व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा ई-केवाईसी कराते हुए बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्रवाई तद्दिनांक तक नहीं की गयी है जिससे इनके विद्यालय के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। ऐसे उक्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्राचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत किया जाता है दो दिवस में छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपना ईकेवाईसी करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा के दशा में उनके विद्यालय में अध्ययरत छात्र, छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्था, विद्यालय का होगा।
जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि जनपद में कक्षा 9-10 के कुल 751 विद्यालय, कक्षा 11-12 कुल 518 विद्यालय, उच्च कक्षा संचालित करने वाले 541 विद्यालय छात्रवृत्ति कालेज मास्टर डाटा के अनुसार संचालित है। इन संस्थाओं के प्राचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के केवाईसी के उपरान्त बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराये जाने के लिए लगभग 2 माह से अभियान चलाकर कराया जा रहा है, जिसके क्रम में अभी तक कक्षा 9-10 के कुल 509 विद्यालय, कक्षा 11-12 के कुल 389 विद्यालय व उच्च कक्षा के कुल 469 विद्यालयों के प्राचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा विद्यालय के लागिन से ई-के.वाई.सी कराते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर कार्यालय में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करा लिया गया है। अभी तक जनपद के कक्षा 9-10 के कुल 242, कक्षा 11-12 के कुल 129 व उच्च कक्षा के कुल 72 विद्यालयों के प्राचार्य व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा ई-केवाईसी कराते हुए बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्रवाई तद्दिनांक तक नहीं की गयी है जिससे इनके विद्यालय के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। ऐसे उक्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्राचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत किया जाता है दो दिवस में छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपना ईकेवाईसी करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा के दशा में उनके विद्यालय में अध्ययरत छात्र, छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्था, विद्यालय का होगा।
0 Comments