जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर फर्टिलिटी एवं ट्रॉमा सेंटर की सेवा संस्था कृष्णान्जलि सेवा ट्रस्ट द्वारा पूर्वांचल के प्रमुख जिला केंद्रों गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, मऊ, गाजीपुर एवं जौनपुर के प्रमुख स्थलों पर लगभग 200 पिकेट बनाकर मधुमेह परीक्षण किया जाएगा। उपरोक्त जिलों के प्रमुख स्थलों सहित जौनपुर जिले के लगभग सभी तहसीलों के तहसील परिसर एवं जिले के दीवानी, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन सहित जौनपुर के लगभग सभी चौराहों सहित प्रमुख स्थानों पर बूथ बनाकर मधुमेह परीक्षण किया जाएगा। यह कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 4 बजे तक अनवरत चलता रहेगा। डॉ. हरेंद्रदेव सिंह, डॉ. मधु शारदा एवं डॉ. रॉबिन सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स की संस्था यूपीएमएसआरए एवं फार्मा मैनेजर्स की संस्था जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
0 Comments