वाराणसी। दान्दूपुर रिंग रोड के समीप स्थित कालिका धाम लॉन में मंगलवार रात वैवाहिक समारोह में किसी ने 15 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी पार कर दिया। जौनपुर के बल्लीपुर निवासी दिनेश कुमार सिंह की भांजी की शादी थी। दुल्हन जयमाल के लिए स्टेज पर गई, इस दौरान किसी ने कमरे में रखे सूटकेश से गहने और रुपये पार कर दिये। शिवपुर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक गहनों का पता नहीं चल सका था।
देखें वीडियो
0 Comments