#JaunpurLive : आर्य समाज जौनपुर का चुनाव सम्पन्न



देवेन्द्रनाथ प्रधान, पवन साहू मंत्री एवं मनीष साहू कोषाध्यक्ष चुने गये
जौनपुर। आर्य समाज जौनपुर का वार्षिक चुनाव साप्ताहिक हवन—सत्संग के पश्चात् आर्य समाज के सभागार में सम्पन्न हुआ जहां सर्वसम्मत से देवेन्द्रनाथ प्रधान, पवन साहू मंत्री एवं मनीष साहू कोषाध्यक्ष चुने गये। साथ ही उप प्रधान मोहन लाल, शशिभूषण मुरलीवा, उप मंत्री रामकुमार, भारतेन्द्र आर्य, पुस्तकाध्यक्ष रविन्द्रनाथ, हनुमान प्रसाद चौरसिया चुने गये। इसके बाद मंत्री पवन साहू ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये इस वर्ष महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के 200वें जन्म जयन्ती वर्ष तथा आर्य समाज जौनपुर के 125वें स्थापना वर्ष पर इस वर्ष वृहद कार्यक्रम करने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहमति व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार, मीरा देवी, रेखा साहू, सिकन्दर यादव, वीरेन्द्र मद्धेशिया, जगत नारायण, लालजी मौर्य, आलोक कोणार्क, राहुल जायसवाल, आशालता, मुरलीधर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments