#JaunpurLive : भोजपुरी फिल्म चुनरी के लाज की शूटिंग का हुआ शुभारम्भ



जफराबाद, जौनपुर। भोजपुरी टेलीविजन इंड्रस्ट्री में सुर्खियों में रहने वाले जाने माने अभिनेता संजय पाण्डेय ने फिल्म चुनरी के लाज की शूटिंग के भव्य मुहूर्त पर फिल्म के विषय में जानकारी दी। इस फ़िल्म का शुभारम्भ ज़िले के जफराबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर प्रथम के हरिबल्लमपुर के अरुणा तिवारी के मकान में हुआ। इस फ़िल्म के निर्देशक अरुण तिवारी है,जो अपने निर्देशन में कई फिल्में बना चुके है। ये फ़िल्म की शूटिंग श्री गणेशा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। भोजपुरी अभिनेता संजय पांडे रविकिशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव के साथ तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं। अक्सर कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते भी नजर आते रहे है लेकिन इस फ़िल्म में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म का निर्माण वो इस फ़िल्म की कहानी को देखकर कर रहे है। उन्हें उम्मीद है कि यह कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का नाम है चुनरी की लाज है। जिनकी शूटिंग चल रही है। यह एक पारिवारिक फ़िल्म है, एक अच्छे संदेश के साथ किया जा रहा है। फ़िल्म में मेरी सकारात्मक भूमिका है, कहीं से कुछ भी नकारात्मक नहीं है। ज़िले में अभी फ़िल्म की शूटिंग 15 दिन तक चलेगी जो हमारे दर्शक हैं उन्हें ये फ़िल्म दो महीनों के बाद देखने को मिल जाएगी। मुम्बई से आए कलाकारों में हीरो की भूमिका संजीव मिश्रा, हीरोइन तनुश्री, विलेन इन्द्रशेन, अंशु तिवारी, रागिनी तिवारी, जीतू सहित तमाम कलाकार फिल्म में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments