#JaunpurLive : दबंगों ने युवक पर तमंचे से हमला कर किया घायल



सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव में रविवार की सुबह दबंगों ने एक युवक पर तमंचा से फायरिंग करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई। आरोप है कि पतहना गांव निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र दीपक विश्वकर्मा अपनी दुकान में सोया हुआ था। इसी दौरान अशोक सिंह और सोनू सिंह तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए दुकान के अंदर घुस गए। दीपक को मारने पीटने लगे। दीपक ने शोरगुल मचाना शुरू किया तो दीपक के ऊपर तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे तमंचे की गोली दीपक की पेट को चिड़ते हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments