#JaunpurLive : जफराबाद थाना क्षेत्र में जमकर हो रही हरे पेड़ों की कटाई

वन माफियाओं की कट रही चांदी एवं प्रशासन बना मूकदर्शक
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कई गांवों में हरे पेड़ की कटाई होते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि हरा पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर लादकर ले जाया जा रहा है। मालूम हो कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में 3 दिन पहले हरे नीम के पेड़ की कटाई की गई। हरे नीम के पेड़ की कटाई करने के बाद लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाया जा रहा है जिसका किसी स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में नीम के हरे पेड़ की कटाई हुई है और हरे पेड़ की कटाई होने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से लादकर ले जाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हरे पेड़ की कटाई जफराबाद प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है। वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारी इस पर कार्यवाही करने के बजाय मौन साधे हुये हैं।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments