जौनपुर। गर्मी में निरन्तर वृद्धि हो रही है जिसका कारण तेज तापमान है। ऐसे में जहां आसमान से आग बरस रही है और भीषण गर्मी से आम जनमानस बेहाल है, वहीं बाजार में सब्जियों के दामों में भी आग लग गयी है। सभी सब्जियों के भाव आसमान पर हैं जिससे आम एवं मध्यम वर्गीय परिवार के गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। भोजन की थाली खाली दिखाई पड़ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भीषण गर्मी से खेतों में सब्जियां झुलसकर नष्ट हो जा रही हैं जिससे सब्जी पैदावार प्रभावित हो रही है। निम्न एवं मध्यम वर्ग के लिए सब्जियों को खरीदकर खाना टेढ़ी खीर बन गया है। सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं जिससे आम जनमानस की जेबें ढीली हो रही हैं। लोगों के बजट पर अतिरिक्त असर पड़ रहा है। लोगों की मानें तो अदरक 180 रूपये किलो, लहसुन 220 रूपये, प्याज 40 रुपये, अरुई 80 रुपये, सूरन 80 रुपये, भिंडी 40 रुपये, परवल 80 रुपये, देशी परवल 140 रुपये, बोड़ा 120 रुपये, खीरा 40 रुपये, टमाटर 40 रुपये, करेला 40 रुपये, तरुई 30 रुपये प्रति किलो के फुटकर दर से बाजार में मिल रहे हैं। वहीं व्यापारियों का कहना है कि यदि तापमान ऐसे ही बना रहेगा तो सब्जियों की आवक कम हो जायेगी जिसके चलते आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में दुगुनी वृद्धि हो सकती है।
from NayaSabera.com
0 Comments