#JaunpurLive : समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली



धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, हमको यह समझाना है सबका वोट दिलाना है, जो बांटे दारू साड़ी नोट उसे कभी न देंगे वोट, मतदान आपका धर्म है, लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक कर रहे थे। रैली संस्थान से शुरू होकर कुछमुछ, पाही, सराय ज्ञानचन्द, नयनसण्ड तिराहा, राजेपुर, दशरथा, कौवापार चौराहा होते हुए वापस पुनः संस्थान पर समाप्त हुई। संस्थापक नितेश यादव ने कहा कि शत—प्रतिशत वोटिंग करके स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना की जा सकती है। मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को बढ़—चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए जिससे अधिक से अधिक मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इस अवसर पर दीपेंद्र यादव, अत्येन्द्र यादव, छोटू राजवंशी, मनीष सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित थे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments