#JaunpurLive : मिर्जा जावेद सुलतान लोकदल में हुए शामिल, विरोधियों में बेचैनी

जयंत चौधरी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, कहा - अब पूर्वांचल में और मजबूत होगी पार्टी
जौनपुर। पूर्वांचल की सियासत खासकर जौनपुर की राजनीति में खासा रसूख रखने वाले बसपा नेता मिर्जा जावेद सुलतान ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता लेकर जौनपुर का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अशोक यादव ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पूर्व विधायक मिर्जा सुल्तान रज़ा के सुपुत्र मिर्जा जावेद सुल्तान को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई और आशा व्यक्त किया कि जावेद सुल्तान के पार्टी में आने से राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल के जनपदों में मजबूत होगी।
इस मौके पर जावेद सुल्तान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को अंगवस्त्रम‍् व मोमेंटो देकर स्वागत किया। जयंत चौधरी ने कहा कि जावेद सुल्तान के पार्टी में आने से पूर्वांचल में लोकदल और मजबूत होगा। साथ ही रक्षा सूत्र बांधकर मिर्जा जावेद सुलतान को बधाई दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रबली यादव, इम्तियाज़ अहमद, हैदर मेहंदी मौजूद थे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments