#JaunpurLive : माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर बनायी रणनीति



जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल वाराणसी की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदवक में हुई जिसकी अध्यक्षता सुधाकर सिंह एवं संचालन मंडल मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में संगठन ने शिक्षक समस्याओं पर विचार—विमर्श किया। साथ ही तदर्थ शिक्षकों के आदेश के बाद भी विद्यालयों में सेवा न लिये जाने व वेतन भुगतान न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये संकल्प लिया कि चुनाव बाद संगठन प्रदेश सरकार से आर—पार का संघर्ष करेगा। बैठक में सरकार द्वारा समायोजन को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं छात्र के उचित अनुपात का ध्यान रखकर शासनादेश 1977 का संदर्भ लेते हुए ही निर्धारित करना चाहिए तथा भविष्य में समायोजन के संदर्भ में निर्णय किया जाना चाहिए। मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने एनपीएस कटौती को लेकर बार—बार धरना प्रदर्शन के बाद भी प्रान खातों में अंतरण नहीं हुआ। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को पत्र देकर अद्यतन अपडेट कराने का अनुरोध किया है। उसके बाद इस सम्बंध में संघर्ष का निर्णय लिया जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने जनपद व मंडल में पेंशन, जीपीएफ पत्रावली के निस्तारण की वर्तमान स्थिति पर कार्यालयों अधीक्षकों को चेताया कि इस तरह की स्थिति को सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर संतसेवक सिंह, अशोक श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, दिनेश सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, हरिकेश यादव, दिनेश चक्रवर्ती, विनोद प्रजापति, राम प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, इंद्रसेन सिंह, रविंद्रनाथ सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रमोद यादव, अमित सिंह, विनोद यादव, विंध्य प्रकाश पांडेय, अमरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, योगेश सिंह, राजकुमार, अरविंद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments