#JaunpurLive : पंचातय भवन में सामान चोरी कर जरूरी अभिलेख उठा ले गये चोर

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाकराबाद के पंचायत भवन पर चोर भवन का ताला तोड़कर जरूरी सामान सहित सरकारी अभिलेख उठा ले गये जिसकी सूचना ग्राम प्रधान पोल्हन मौर्या ने जलालपुर थाना पुलिस को दिया। ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर बताया गया कि कुछ अज्ञात लोग पंचायत भवन के 3 कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे 3 केवी का स्टेपलाइजर, कुर्सी, सीसीटीवी कैमरा, सिंचाई का पाइप, फावड़ा, कुदार, खुरपी, झाड़ू, लकड़ी का तख्ता, सामुदायिक शौचालय का बल्ब, पीबीसी पाइप ग्राम पंचायत से संबंधित अभिलेख उठा ले गये। बता दें कि पूर्व में भी इस प्रकार की 3 बार घटना हो चुकी है। कैमरे में दो व्यक्तियों का चित्र आ रहा है। इस विषय पर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments