#JaunpurLive : शशिराज सिन्हा चुने गये उपजा के नये अध्यक्ष



जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जनपद इकाई के कार्यकारिणी की चुनावी बैठक जिलाध्यक्ष डाo ज्ञान प्रकाश सिंह की अध्यक्षता हुई जहां सर्वसम्मति से उपजा के महामंत्री शशिराज सिन्हा को नया अध्यक्ष चुना गया। साथ ही नयी कार्यकारिणी गठित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी। इस मौके पर डा. सिंह ने नये अध्यक्ष को माला पहनाकर अध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हुये उन्हें रजिस्टर सहित अन्य इकाई के अभिलेख भी सौंप दिया। वहीं श्री सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों और आम लोगों की समस्या को लेकर हर स्तर पर आवाज उठाकर उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव, आफताब आलम, विवेक मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, जनार्दन मिश्र सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments