जौनपुर। एनसीसी कैम्प सीएटीसी—316 के ओपनिंग एड्रेस का कार्यक्रम कमान अधिकारी 96 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कर्नल शंकर सिंह गौतम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी 96 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर कर्नल नीलाक्ष पन्त द्वारा किया गया। इस मौके कर्नल साहब ने लगभग 28 वर्ष पहले अपने उन यादों को कैडेटों के साथ शेयर किया जब वह खुद एक एनसीसी कैडेट थे जो ओपनिंग एड्रेस में आये सैन्य ऑफिसर से प्रेरित होकर खुद सैन्य ऑफिसर बने। इसके बाद पीआई स्टाफ द्वारा 22 राइफल के हैण्डलिंग का प्रशिक्षण हथियार के साथ करवाया गया। इस अवसर पर मेजर विमलेश पाण्डेय, कैप्टन सुनील कांत तिवारी, लेफ्टिनेंट ओम प्रकाश, लेफ्टिनेंट राकेश कुमार, लेफ्टीनेंट बृजभूषण यादव, सूबेदार मेजर एम बहादुर बसनेत, सूबेदार राजेश कुमार सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments