चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकियां धाम को बासंतिक नवरात्रि के पूर्व रंग—रोगन करते हुये साफ—सफाई का कार्य पूर्ण हो गया। मन्दिर परिसर को विभिन्न प्रकार के झालर लाइट से सजाया—संवारा जा रहा है। मन्दिर क्षेत्र की सभी दुकानें नारियल, चुनरी, माला, फूल, सौंदर्य प्रसाधन आदि सामग्री को सजाने—संवारने के कार्य में दुकानदार लग गये हैं।
विभिन्न् प्रकार के रंग—बिरंगी चुनरी से सजायी गयीं सभी दुकानें दुल्हन की तरह लग रही हैं। मन्दिर परिसर में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नाली पवित्र कुंड की साफ—सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। मन्दिर के महंत विवेकानन्द पण्डा ने बताया कि मन्दिर में साफ—सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लिए गए हैं। प्रशासन से सुरक्षा व्यस्था की मांग की गयी। इसके लिए प्रशासन के साथ एक की जाएगी। वहीं मन्दिर के पुजारी शिव कुमार पण्डा ने बताया कि बासंतिक नवरात्रि 9 मार्च मंगलवार से प्रारम्भ हो रहा है। माता रानी की आरती पूजन भोर में 4.30 बजे प्रथम आरती शुरू की जाएगी।
इसके बाद दर्शनार्थियों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा। दूसरी आरती अपराह्न 3 बजे होगी। आरती के बाद 15 मिनट तक कपाट बंद रहेगा। तीसरी शयन आरती रात 10.15 बजे होगी। बासंतिक नवरात्रि में कढ़ाही पूजन, मुंडन, जनेऊ पूजन आदि कार्यक्रम मंदिर परिसर में संपन्न कराये जायेंगे।
from NayaSabera.com
0 Comments