#JaunpurLive : देव एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट में विदाई समारोह का हुआ आयोजन



जौनपुर। जिले के सीहीपुर मुरादगंज स्थित देव एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट में शनिवार को छात्र—छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. आरपी यादव ने किया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं ने मिलकर अंतिम वर्ष के छात्र—छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान छात्रों में मयंक यादव, रितेश शुक्ला, आकांक्षा, भूमि सिंह, रिया सिंह, शिक्षा, चांदनी यादव, मोनी यादव एवं जूही विश्वकर्मा ने डांस प्रस्तुत किया। वन्दना, रेनू, उत्सव एवं टीम ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के एचओडी डीएनए वैज्ञानिक डा. संजय श्रीवास्तव, डा. गिरीश चतुर्वेदी, उप प्राचार्य डा. लालमणि विश्वकर्मा, डा. संजीव सिंह, डा. सुभेन्द्र शर्मा, डा. शैलेन्द्र यादव, विजय सिंह, अंजली गौतम, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डा. आरपी यादव ने अंतिम वर्ष के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुशान्त पाण्डेय ने किया।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments