जौनपुर। श्री सन्त गाड्गे धोबी कल्याण समिति जौनपुर के तत्वावधान में धोबी समाज के एक परिवार के दो बेटियों की शादी धूमधाम से मनायी गयी। यह आयोजन बाबा केरारबीर मंदिर स्थित नवनिर्मित धोबी धर्मशाला में हुई। इस मौके पर श्री संत गाड्गे धोबी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय कन्नौजिया ने कहा कि लाल दरवाजा निवासी मोती लाल कन्नौजिया की बड़ी बेटी उपासना कन्नौजिया का विवाह बृजभान कन्नौजिया निवासी मछलीशहर एवं छोटी बेटी शिवांगी कन्नौजिया का विवाह कन्हैया लाल कन्नौजिया निवासी कन्नौज के साथ हुआ। वर एवं कन्या पक्ष के तमाम लोगों सहित समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हिन्दू रीति—रिवाज के साथ उपरोक्त आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्याम कुमार कन्नौजिया, रामजी कन्नौजिया, अनिल कन्नौजिया, राकेश कन्नौजिया, राजकुमार कन्नौजिया, सागर कन्नौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments