#JaunpurLive : छठवें दिन भक्तों ने मां कात्यायनी के स्वरूप में किया दर्शन—पूजन



चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकियां धाम में रविवार को बासंतिक नवरात्रि के छठवें दिन भक्तों ने नवदुर्गा के कात्यायनी देवी के दिव्य और भव्य स्वरुप का अर्चन करते हुये पूजन किया। 9 दिन व्रत पूजन करने वाले भक्तों में नवरात्रि में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ उपासना करने के बाद छठें दिन साधक के मन आज्ञा चक्र में स्थित हो जाता है। उसमें अनन्त शक्तियों का संचार होता है। वह अब माता का दिव्य रूप देख सकता है। भक्त को सारे सुख प्राप्त होते हैं। दुख, दरिद्र और पापों का नाश हो जाता है। छठवें दिन देवी का स्वरूप शुभ वर्ण है और स्वर्ण आभा से मण्डित है। इनकी 4 भुजाओं में से दाहिने तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में स्थित है। बाएं हाथ में ऊपर करके हाथ में तलवार और निचले हाथ में कमल है। इनका वाहन सिंह है। देवी पुराण के अनुसार आज के दिन 6 कन्याओं का भोज करवाना चाहिए। इसी क्रम में छठवें दिन मां कात्यायनी के स्वरूप में माता रानी का भक्तों ने दर्शन पूजन किया। वहीं दर्शन पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी पवित्र कुंड के बगल में स्थित कालभैरव नाथ एवं काली मंदिर में दर्शन किये। उधर सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments