जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमर खां मोहल्ले से घर के बाहर बंधी दो भैंस चोरी हो गयी जिसकी जानकारी होने पर काफी खोजबीन की गयी लेकिन कहीं नहीं मिली। इसके बाद स्वामी ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। स्वामी मो. कुर्बान पुत्र जोखू के अनुसार बीते 6 फरवरी को तड़के 3-4 बजे मेरे घर के सामने बंधी उसकी दो भैंसों को हौंसलाबुलन्द चोर चुरा ले गये। दरवाजे पर बंधी भैंसों न देखने पर इधर-उधर काफी खोजबीन की गयी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद हताश व निराश होकर भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दे दी है।
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment