#JaunpurLive : जौनपुर में मछली खरीदने गए युवक के साथ घटी ऐसी घटना...



खेतासराय/जौनपुर। जमदहा बाजार में सोमवार की शाम मछली खरीदने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। देर रात्रि तक तलाश करने के बाद बाइक नहीं मिली तो भुक्तभोगी ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी है।
खेतासराय कस्बा के सोंधी मोहल्ला निवासी शिवलाल यादव बीती शाम जमदहां बाजार में मछली खरीदने गया था। वहीं पर बाइक खड़ी कई दुकानों पर मछली देखने लगा। इस बीच किसी चोर ने उसकी बाइक उड़ा दिया। मछली लेने के बाद बाइक लेने गया तो उसकी स्प्लेंडर प्लस बाइक गायब मिली।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments