#JaunpurLive : जौनपुर जेल में बंदी की मौत की होगी जांच



जौनपुर।
सिविल जज (सीडि)/एफटीसी ने अवगत कराया है कि मुकदमा अपराध सं 244/2021 धारा 304 भादंसं, थाना सिकरारा, जौनपुर के प्रकरण में जिला कारागार जौनपुर में निरुद्ध विचाराधीन बन्दी मोहित मिश्रा पुत्र लालमणि, निवासी मुकुन्दीपुर थाना सिकरारा, जिला जौनपुर की मृत्यु से सम्बन्धित न्यायिक जांच सं 03/2022 की जांच उनके द्वारा की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि यदि मृतक से सम्बन्धित कोई भी जानकारी किसी व्यक्ति के पास हो तो वह न्यायालय में 16 फरवरी 2022 को उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments